Everything Is Possible

Through Tantra

TAKE YOUR LAST CHANCE TODAY

Need Consultant?

Ratipriya Sadhna Se Jude Kuchh Baate

कोई भी साधना सुरु करने से पहले साधक को उस मंत्र के ऊपर पूर्ण विश्वाश होना बहत जरुरी है यक्षिणी की साधना शुरू करो तो साधक को उस यक्षिणी और उसके मंत्र पर संपूर्ण श्रद्धा और विस्वास रखना चाहिए ,लोगो को यह कहते हुए भी सूना है की यच्छिणी बहत जल्द सिद्ध हो जाती है। यह कहा तक सच है यह तो साधक ही जाने , लेकिन हा हर साधक का अपना अपना अनुभव है। क्योकि यक्षिणी एक ऐसी शक्ति हे जो तुरंत सिद्ध हो जाती हे पर कभी कभी ऐसा होता हे वो साधक कीकठिन परीक्षा भी लेती हे,जो साधक इन सब परीक्षा को पार कर पायेगा वो ही यक्षिणी को सिद्ध कर पायेगा,आप जिस भी यक्षिणी की साधना करो आपको बस साधना करनी ही हे जब तक यक्षिणी दर्शन ना दे या सिद्ध ना हो जाये तब तक साधना करनी पड़ेगी,इस पोस्ट में रतिप्रिया यक्षिणी साधना के बारे में विस्तार से चर्चा करूँगा,
कभी कभी यक्षिणी 24 घंटे में भी सिद्ध हो जाती है जितना साधक का विस्वास जितनी श्रद्धा उतना तुरंत जल्दी फल साधक को मिलेगा.
तो आइये रतिप्रिया यक्षिणी साधना कैसे की जाती हे उसका मंत्र और उसको सिद्ध करने का विधि विधान क्या हे उसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
मंत्र
“ॐ ह्रीं रतिप्रिये स्वाहा।”
साधना विधि-
ये सिद्धि कितने दिन में मिलेगी ये में खुलासे के साथ नहीं कहता पर साधक को जब तक सिद्धि न मिले तब तक ये साधना शुरू ही रखनी हे,गणेश पूजन और गुरु पूजन करके इस साधना का आरम्भ करे,
भोजपत्र पर सिंदूर द्वारा एक ऐसी देवी का चित्र बनाए जो गौर वर्ण, आभूषणों से सुसज्जित एवं कमल पुष्पों से अल- कृत हो । श्वेत कागज पर भी यह चित्र बनाया जा सकता है। तदुपरान्त उस चित्र का चमेली के फूलों से पूजन करे तथा उक्त मन्त्र का एक एकचित जप करे। इस क्रिया को सात दिन तक, तीनों समय करना चाहिए ।अथवा प्रतिदिन ५००० मंत्र का जप और तीन बार पूजनादि को क्रिया करनी चाहिये। साधन पूरा होने पर अर्ध रात्रि के समय ‘रतिप्रिया यक्षिणी प्रसन्न होकर साधक को पच्चीस स्वर्ण मुद्रा प्रदान करती है-
इस तरह साधक रतिप्रिया यक्षिणी साधना करके सिद्धि हासिल कर सकता हे और अपनी मनोकामना को पूर्ण कर सकता हे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *