
दोस्तों विज्ञान में तो अभी तक जादू या काले जादू की पुष्टि नहीं की गई इसीलिए बहुत से लोग इसे मानने से इनकार भी करते हैं पर पुरातन काल से लोग इसे मानते आए हैं और बहुत से लोगों ने इसे बहुत नजदीक से महसूस भी किया है इसलिए हम लोग इसके अस्तित्व को नाकार भी नहीं सकते है .
आप ने भी गली नुकड़ या फिर बड़े बड़े स्टेजो पर जादूगरों को काला जादू दिखाते देखा होगा किन्तु यंहा हम उस प्रदर्सन वाले जादू की बात नही करने जा रहा हूँ यंहा हम तांत्रिको tantriko ke Tantra Mantra vale Jadu के बारे में बतायेंगे यदपि आप प्रदर्सन वाले जादू के बारे में पढना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े :-
क्या असली जादू या काला जादू सच में होता है ? क्या है सच? और क्या है झूठ? Does Real magic or black magic really happen or real? Truth and lies about magic!
kala jadu kya hota hai -kala jadu se kaese bachhe kala jadu se bachne ke upay kala jadu kaese sekhe black magic kaese karte hai in hindi
काला जादू क्या होता है ? What is black magic in hindi
काले जादू के माध्यम से व्यक्ति किसी भी हद्द तक जाकर अपनी मनोकामना की पूर्ति एवम अपने स्वार्थ को सिद्ध करने का प्रयत्न करता है या किसी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करता है। बंगाल और असम को काला जादू का गढ़ माना जाता रहा है।
काले जादू के माध्यम से किसी को बकरी बनाकर कैद कर लिया जाता है या फिर किसी को वश में कर उससे मनचाहा कार्य कराया जा सकता है। काले जादू के माध्यम से किसी को किसी भी प्रकार के भ्रम में डाला जा सकता है और किसी को मारा भी जा सकता है।
काला जादू शरीर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है। ये शक्तियां बाहरी व्यक्ति के द्वारा भेजी जाती हैं जो उस व्यक्ति पर आतंरिक प्रभाव डालती है। दरअसल काला जादू मनोवैज्ञानिक ढंग से कार्य करता है।
काला जादू करने वाले आपके अचेतन मन को पकड़ लेते हैं। इसका प्रभाव आपके मन पर होता है। काले जादू के अंतर्गत मूठकर्णी विद्या, वशीकरण, स्तंभन, मारण, भूत-प्रेत, टोने और टोटके आदि आते हैं। अधिकतर इसे तांत्रिक विद्या भी कहते हैं।
girl magic beautiful
इसके अलाव बहुत से ऐसे पारंपरिक अंधविश्वास और टोटके हैं जो अंधविश्वास हैं, जो लोक परंपरा से आते हैं जिनके पीछे कोई ठोस आधार नहीं होता। ये शोध का विषय भी हो सकते हैं। इसमें से बहुत-सी ऐसी बातें हैं, जो धर्म का हिस्सा हैं और बहुत-सी बातें नहीं हैं।
नकारात्मक दिमाग वाले लोग काले जादू का स्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि जल्द से जल्द अपनीइच्छाओं को पूरा कर सकें.तंत्र शास्त्र में काले जादू , टोने टोटके वशीकरण सम्मोहन मारण आदि शब्द भी आते है जो नकारात्मक शक्तियों के परिणामो के घोतक है |
यह जिस व्यक्ति पर लागू किया जाता है उसकी मानसिक अवस्था बिगर जाती है और अजीबोगरीब हरकते करने लगता है | तंत्र विद्या में मार और सम्हाल दोनो उपलब्ध है। अर्थात इसमें तांत्रिक क्रियाओं से बचाव हेतु उसका काट भी मौजूद है। ये एक घातक हथियार है जो न केवल जिसपर प्रयोग किया जाता है उसको नष्ट करता है बल्कि जो इसका प्रयोग करता है उसको भी नष्ट करता है.