घर बन्धन कैसे होता हैं यह हर व्यक्ति के लिए जानना बहुत आवश्यक है-:

जिस प्रकार रस्सी से बांध देने से व्यक्ति असहाय होकर कुछ कर नहीं पाता उसी प्रकार किसी व्यक्ति, घर, परिवार, व्यापार आदि को तंत्र-मंत्र आदि द्वारा अदृश्य रूप से बांध दिया जाए तो उसे ऐसा लगता है कि उसकी प्रगति रुक गई है और घर-परिवार संकटों से घिर गया है। उस तरह के बहुत से संकट व्यक्ति के जीवन में आने लगते हैं। जैसे-:
गृहकलह
तालेबंदी
नौकरी का छुट जाना
ऐसा लगता है कि कोई उन पर नज़र रखे हुए है
हर काम में बाधा
बीमारी और आलस्य (दिन के समय अधिक नींद आना)
लोग फायदा उठाने के बाद छोड़ देते हैं
कोई सम्मान नहीं करता
परिवार के सदस्यों का एक दूसरे से मोह न रहना
ऐसा व्यक्ति जब भी कोई उपाय करवाने की सोचता है अगले ही क्षण उसका मन बदल जाता है ऐसा भी बंधन के कारण होता है।
आदि और भी कई प्रकार के संकट होने लगते हैं ऐसा व्यक्ति जीवन में इतना असहाय हो जाता है लाख प्रयास करने के बाद भी इन प्रकार के समस्याओं से निकल नहीं पाता है। जीवन बहुत ही अंधकार में लगने लगता है। जीवन भर समस्याओं में उलझ कर रहता है। खुद तो पूरा जीवन कष्ट भोगता ही है आने वाली पीढ़ियों के लिए भी खुशहाली और प्रगति की कोई उम्मीद नहीं रहती है।
घर बन्धन मुक्ति यन्त्र से उपाय -:
यदि आपके साथ भी ऊपर लिखित समस्याएं हो रही हैं और ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके घर के ऊपर कोई ना कोई बंधन हुआ है। इसलिए सबसे पहले आपको खुद अनुभव करना है कि क्या ऐसी समस्याएं मेरे घर पर भी आ रही हैं? आपको खुद अनुभव होने लगेगा। जब आपको लगे कि आप समस्या हो सकती है तो आपको किसी जानकार व्यक्ति से संपर्क करके सब बातें स्पष्ट कर लेनी चाहिए और उनके जल्द से जल्द उपाय करवा देना चाहिए घर बंधन मुक्ति के लिए सबसे अच्छा और सस्ता उपाय घर बन्धन मुक्ति यंत्र का उपाय होता है।
जिसको अमुक व्यक्ति की कुछ जानकारी लेकर अभिमंत्रित/सिद्ध करके बनाया जाता है। इस शक्तिशाली यन्त्र को घर में रखते ही बन्धन के कारण घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियाँ बहार निकलने लगती हैं। पितर बन्धन मुक्त होकर घर में आ जाते हैं। व्यक्ति को आत्मशुद्धि आने लगती है। और जिस व्यक्ति ने ये सब करवाया होता है वही बर्बाद होने लगता है।
।।जा ने भेजा ता को खाये।। फेर हमे ना कभी सुरत दिखाये।।
।।आदेश गुरु जी।।